Ajay Kumar Patnayak

Profile Views
30
Followers
0
Books
2

About Ajay Kumar Patnayak

डॉ. अजय कुमार पटनायक

हिन्दी-ओड़िआ पाठकों के लिए एक जाना-पहचाना नाम है : डॉ. अजय कुमार पटनायक। सन् 1949 को जन्मे डॉ. पटनायक पिछले चार दशकों से निरन्तर सृजनशील रह कर हिन्दी-ओड़िआ पाठकों को चमत्कृत किया है। उनकी पहली पुस्तक 'हिन्दी-ओड़िआ उपन्यास साहित्य' सन् 1977 में प्रकाशित हुई थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डी.फिल. की उपाधि प्राप्त करते ही अध्यापक के रूप में ओड़िशा सरकार द्वारा चयनितः सन् 1974 से 2007 तक ओड़िशा के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में अध्यापन का कार्य करते हुए उन्होंने ओड़िआ एवं हिन्दी साहित्य की विपुल सेवा की। आज डॉ. पटनायक के नाम हिन्दी की 7 आलोचनात्मक पुस्तकें, ओड़िआ से हिन्दी की 13 अनूदित कृतियाँ, 15 ओड़िआ साहित्यिक एवं समालोचनात्मक कृतियों दर्ज हैं। इसके अलावा उनके शताधिक शोधालेख हिन्दी-ओड़िआ के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हैं। उनकी साहित्य सेवा को रेखांकित करने के मद्देनज़र उन्हें अनेकानेक सम्मानों एवं पुरस्कारों से अलंकृत किए जा चुके हैं जिनमें से भारत सरकार की ओर से प्रदत्त हिन्दीतर भाषी क्षेत्र में हिन्दी लेखक पुरस्कार, दिल्लीः सर्वभारतीय स्तर पर रामकृष्ण हीरजीमल डालमियाँ पुरस्कार, दिल्ली, बयोजेष्ठ साहित्यकार सम्मान, विहार राष्ट्रभाषा परिषद, पटना, सौहार्द सम्मान, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ आदि उल्लेखनीय हैं।

पता: तपोवनम्, प्लॉट नं-1032/2402, प्रगति नगर, यूनिट- VIII, भुवनेश्वर-751003, ओड़िशा

Books by the Author Ajay Kumar Patnayak