
Kamal Kishor Pandey
About Kamal Kishor Pandey
कमल किशोर पाण्डेय
कमल किशोर पाण्डेय का जन्म 23 जुलाई 1987 को पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड में हुआ।
इनकी प्राथमिक शिक्षा से स्नातक तक की पढ़ाई पिथोरागढ़ में हुई। तत्पश्चात इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल मैनेजमेंट आनंद (IRMA) से इन्होंने एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की।
अध्ययन के दौरान इनकी कविताएँ विभिन्न स्थानीय एवं राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई तथा ब्लॉग पर भी अनेक कविताएँ चर्चित रहीं। आप स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के भी सक्रिय सदस्य है ।
झारखण्ड, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों में सरकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं में प्रोजेक्ट मैनेजर व प्रबन्धक के रूप में अर्जित अनुभवों ने इनकी काव्य संवेदना को व्यापक आधार प्रदान किया। आपने सरकारी महारत्न कम्पनी कोल इण्डिया में सहायक प्रबन्धक के तौर पर भी कार्य किया है।
सम्प्रति आप उत्तराखण्ड सरकार विकास विभाग में खण्ड विकास अधिकारी हैं।
ग्राम्य
पता : तिलदुकरी, रोजगार कार्यालय के निकट,
पिथौरागढ़-262501 (उत्तराखण्ड)
ई-मेल: irma.kamal@gmail.com #T.: 9939709875
Books by the Author Kamal Kishor Pandey
-
Hatheli Par Rang
Rs. 295.00 -20% OFF Rs. 236