
Pradeep Kumar
About Pradeep Kumar
शिक्षा: एम.ए. इतिहास, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, एम.ए. जनसंचार व पत्रकारिता, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से पत्रकारिता में पीएच.डी, पत्रकारिता में यूजीसी नेट उत्तीर्ण।
अनुभव : गत पंद्रह यपों से पत्रकारिता, साहित्य लेखन, सम्पादन
और अध्यापन कार्य। वर्ष 2009 से 2015 तक गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के मीडिया अध्ययन संकाय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्य अनुभव। वर्ष 2017 से 2018 तक जगन्नाथ विश्वविद्यालय, बहादुरगढ़ के पत्रकारिता विभाग में प्रदीप कुमार विभागाध्यक्ष व सहायक प्रोफेसर के तौर पर कार्य किया, साथ ही विश्वविद्यालय में कल्चरल को आं-र्डिनेटर और मीडिया को ऑर्डिनेटर के तौर पर भी विशेष कार्यानुभव। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के आरएलए कॉलेज के हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में यतीर फैकल्टी कार्यरत। अध्यापन कार्य के साथ गुजवि, हिसार के न्यूजलेटर में उपसंपादक व विश्वविद्यालय पत्रिका में ले-आऊट डिजाइनर के तौर पर कार्य किया। राष्ट्रीय सेमिनार और मीडिया वर्कशॉप्स में को- ऑर्डिनेटर एवं कीनोट स्पीकर। अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नन्स व पत्रिकाओं में संख व शांधपत्र प्रकाशित।
मीडिया अनुभव : प्रिंट मीडिया, पब्लिक रिलेशन और इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में लम्या अनुभव। हरियाणा से प्रकाशित करियर आधारित राष्ट्रीय पत्रिका अवलोकन में यनीर मुख्य सम्पादक कार्यानुभव ।
रचनाएं: आधसं प्रेस, नई दिल्ली से प्रकाशित काव्य-संग्रह 'शब्दों का रंगमंच' और हरियाणा साहित्य अकादमी ठाग अनुदान प्राप्त काव्य संग्रह फिर वही सुवह होगी।
सम्मान/पुरस्कार : काव्य, पेंटिंग और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में जिला व राज्य स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। विभिन्न संस्थाओंारा सामाजिक और मीडिया क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित।
Books by the Author Pradeep Kumar
-
Bharat Mein Jansampark
Rs. 275.00 -20% OFF Rs. 220