- New product
Sardar Vallabhbhai Patel
तेजपाल धामा हिन्दी के लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं । वे मुख्यत% इतिहासकार हैं जिनकी इतिहास से सम्बन्धित अनेकों पुस्तकें छप चुकी हैं । इतिहास पर आधारित कई उपन्यास भी विभिन्न प्रकाशनों से प्रकाशित हुए हैं । ‘हमारी विरासत’ इनकी प्रसि( ऐतिहासिक शोध रचना है । इसके अतिरिक्त ‘पृथ्वीराज चैहान एक पराजित विजेता’ इनका सर्वाधिक बिकने वाला उपन्यास है । श्री धामा ने जहाँ आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्माता डॉ॰ केशव बलिराम हेडगेवार के सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के लिये कुछ कर गुजरने का संकल्प लिया, वहीं उपन्यासकार गुरुदत्त के साहित्य में निहित वेद, उपनिषद् व दर्शन ने इन्हें सामाजिक बुराइयों के विरु(, विज्ञान, तर्क व प्रमाण सहित लेखनी उठाने को विवश भी किया । उनकी प्रथम काव्य रचना ‘आँधी और तूपफान’ बच्चों के साथ–साथ बड़ों में भी अत्यन्त लोकप्रिय हुई । तत्पश्चात् उन्होंने एक उपन्यास ‘शान्ति मठ’ लिखा, जो एक सम्पादक को इतना पसन्द आया कि उन्होंने अपने साप्ताहिक पत्र में उसे श्रृंखलाब( प्रकाशित किया । बुंदेलखण्ड विकास परिषद द्वारा ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई गौरव सम्मान’ सहित अनेक पुरस्कारों से विभूषित ।
You might also like
No Reviews found.