• New product

Yaha Pani Thahar Gaya Hai: Rajya Aur Rajniti

(0.00) 0 Review(s) 
2020
978-93-89191-51-6

Select Book Type

Earn 4 reward points on purchase of this book.
In stock

यदि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सफल होती है तो संभावना है कि राहुल गांधी देश के नए प्रधानमंत्री बना दिए जाएं । इस सबके मध्य इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में उत्तर प्रदेश की सियासी लड़ाई छाई हुई है । पंजाब, उत्तराखंड और थोड़ा–बहुत गोवा भी स्थान पा रहा है लेकिन उत्तर पूर्व पूरी तरह उपेक्षित है । यहां मणिपुर में भी विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं । पूरी तरह स्थानीय मुद्दों पर आधारित इस चुनाव की बाबत कहीं कुछ पढ़ने को नहीं मिल रहा । हिन्दी अखबारों में कम से कम बिल्कुल नहीं । हिन्दी के इलेक्ट्रॉनिक चैनलों का भी यही हाल है । अंग्रेजी अखबारों से यदा–कदा कुछ–कुछ जानकारी मिल जाती है । मुख्यधारा द्वारा उत्तर पूर्वी राज्यों की उपेक्षा का ही नतीजा है कि यहां भारत सरकार के निजाम पर उग्रवादी संगठन भारी पड़ रहे हैं । सच तो यह है कि मुख्यधारा का भारतीय अपने ही देश के इन हिस्सों से इस हद तक कटा है कि मणिपुर में होने वाले चुनाव के प्रति उसका रवैया पूरी तरह उदासीन है । मैं स्वयं इस तथ्य से अवगत नहीं था कि मणिपुर पहला ऐसा राज्य है जहां आजादी के बाद हुए पहले चुनाव में सभी को मताधिकार का मौका दिया गया था । जून 1948 में यहां चुनाव कराए गए थे । तब तक यहां राजशाही थी जिसका भारत के साथ विलय नहीं हुआ था । 15 अक्टूबर 1949 को भारतीय संघ के साथ मणिपुर कका विलय हुआ । कांग्रेस ने इस विलय का स्वागत किया था जिसका लाभ उसे मिला । यहां ज्यादातर कांग्रेस का ही शासन रहा है । वर्तमान में कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार जिसका नेतृत्व ओंकराम अयूबी सिंह कर रहे हैं, पिछले 10 वर्षों से सत्ता में है । यह देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के साथ कांग्रेस की गठबंधन सरकार है ।

You might also like

Reviews

No Reviews found.