Ed. Vijay Mohan Sharma

Profile Views
43
Followers
0
Books
1

About Ed. Vijay Mohan Sharma

जन्म : 10 अक्टूबर 1938, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
शिक्षा : वी.टेक. ऑनर्स (खड़गपुर), एम.ई, (रुड़की), पी.एच.डी, (आई.आई.टी. दिल्ली), कोलंवों प्लान के तहत छह महीने का इंग्लैंड में प्रशिक्षण। संयुक्त राष्ट्र प्रोग्राम के अंतर्गत एक वर्ष अल्वर्टा विश्वविद्यालय, कनाडा में शोध कार्य।
तेषा : केन्द्रीय जल आयोग में सहायक निदेशक के पद से आरंभ करके केन्द्रीय मृदा एवं सामग्री अनुसंधानशाला के निदेशक पद से सेवा निवृत्त। देश-विदेश में तकनीकी सलाहकार। नेपाल, यांग्ला देश, ग्रीस और वियतनाम में रह कर काम।
तकनीकी सोसाइटी : भारतीय भू-तकनीकी सोसाइटी के भूतपूर्व मंत्री, संपादक, अध्यक्ष और फेलो। इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के फेलो।
पुरस्कार : आई.आई.टी. रुड़की का 'गोपाल रंजन' पुरस्कार, भू-तकनीकी सोसाइटी का 'कूकेलमन'
पुरस्कार।
हिन्दी में लेखन : 1. सचेतक और डॉ. रामविलास शर्मा सम्पादन (३ खंडों में), 2. अत्र कुशलम तत्रास्तु अमृत लाल नागर और रामविलास शर्मा के पत्र, 3. भारतीय संगीत का इतिहास और नवजागरण की समस्याएं प्रस्तुति, 4. भाषा, साहित्य और जातीयता सम्पादन, 5. रामविलास शर्मा के पत्र संकलन और सम्पादन, 6. समालोचक चार खंडों में प्रस्तुति 7. कीट्स एण्ड द प्री-रफेलिटेस पी.एच.डी. थीसिस (रामविलास शमा) प्रस्तुति ।
संप्रति : एमिल कंपनी, नयी दिल्ली में डायरेक्टर पद पर कार्यरत ।

Books by the Author Ed. Vijay Mohan Sharma