Translator: Ramkirti Shukla

Profile Views
56
Followers
0
Books
3

About Translator: Ramkirti Shukla

प्रो. रामकीतिं शुक्त का जन्म सन् 1912 में उत्तर प्रदेश में बहराईच (अव श्रावस्ती) जिले के एक गांव में हुआ। यहीं से अपनी आम्भिक शिक्षा पूरी करने के बाद उच्य-शिक्षा के लिए बनारस आये तो बनारस के ही होकर रह गये। वनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे। लम्बे समय तक अंग्रेजी का अध्यापन कार्य किया और यहीं से संवानिवृत्त हुए। साहित्य और संस्कृति को उसके मर्म और विचार में गहरे उत्तर कर पहचानने समझने वाले एक गम्भीर अध्येता के रूप में रामकीर्ति शुक्ल ने अँगरेजी में उपलब्ध विचार और चिन्तन को अनुवाद के जरिये हिन्दी के पाठकों तक से आने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया है। रेमंड विलियम्स, एरिक हाव्सवाम, ज्याक देरिदा से लेकर एडवर्ड सईद आदि विचारकों को हिन्दी के पाठकों तक पहुंचाने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
रामकीर्ति शुक्ल
पता : 27, कोशलेश नगर, सुन्दरपुर, वाराणसी- 221005

Books by the Author Translator: Ramkirti Shukla