- New product
Canada Ke Gadri Ranbakure
कनाडा अमरीका आए भारतीयों ने सशस्त्र क्रांति से देश स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से 1913 में 'हिंदी एसोसिएशन आफ पैस्फिक कोस्ट' नामक संगठन बनाया था। इसका मुख्यालय अमरीकी शहर सैनफ्रांसिस्को में था। यह संगठन 1857 के गदर की राहों पर हिंदुस्तान में गदर करना चाहता था। इसलिए यह संगठन 'गदर पार्टी' के नाम से विख्यात हुआ। प्रथम विश्वयुद्ध शुरू होने पर बाहरी देशों में बसते गदरियों ने हिंदुस्तान जाकर गदर मचाने की कोशिश की, जो सफल न हो सकी। बहुत सारे गदरी फांसी पर लटका दिए गए या उम्र भर के लिए जेलों में डाल दिए गए। गदर पार्टी भारत को स्वतंत्र कराने में तब यद्यपि कामयाब न हो सकी, पर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को इसकी बड़ी देन है। यह सिखों द्वारा अंग्रेज की वफादारी त्याग कर देश के स्वतंत्रता संघर्ष में कूदने की शुरुआत थी। इस आंदोलन ने हिंदुस्तानियों में स्वाभिमान जगाया, उनमें आज़ादी की तड़प पैदा की और उनमें भरोसा पैदा किया कि अंग्रेजों को हिंदस्तान में से लड़ कर भगाया जा सकता है।
You might also like
No Reviews found.