- New product
Ek Din Ka Safar
कल्पना मनोरमा अपनी कहानियों में मानवीय ज़िंदगी के जिन और जैसे लैंडस्केप, परिदृश्यों को छूती और पकड़ती हैं, वे सब उनके जाने–पहचाने, आत्मीय इलाके हैं । इसलिए भी हम उनकी कहानियों में उनके ज़रूरी और महत्वपूर्ण पर ठहरने–ठिठकने को इतने क’रीब से महसूस कर पाते हैं । उनका अपने परिवेश और पात्रों से सघन और गहरा रिश्ता भी, उनकी कहानियों में आए भौतिक विवरणों की उपस्थिति से भी महसूस किया जा सकता है । उनकी कहानियों में इधर की स्त्रियों के जीवन की प्रताड़नाओं को नए सन्दर्भों में, नए आयामों के साथ देखा जा सकता है । इन कहानियों में आते हुए स्त्री पात्रों की चिंताओं, आकांक्षाओं और यातनाओं का स्वरूप, इधर का, समकालीनता का बोध लिया हुआ नजर आता है । वे अपनी कहानियों में स्त्री जीवन को लेकर कुछ नयी दृष्टियों, नयी अंतर्दृष्टियों को देने की कोशिश में जुटी हुई जान पड़ती हैं । उनकी एकदम हाल की कहानियों में कहानी की भाषा, संरचना और तकनीक के प्रति जागरूकता को कुछ और तीव्रता के साथ महसूस किया जा सकता है । यह बात उनके कथाकार के निरंतर होते हुए आत्मविकास की तरफ भी इशारा करती है और कथाकार के अपने आत्मसंघर्ष की तरफ भी । ---जयशंकर