- New product
Japanese English Hindi Dictionary
यह बात सर्वविदित है कि किसी भी प्रकार के ज्ञान को यदि अपनी मातृभाषा के माध्यम से अंगीकृत किया जाए तो वह ज्ञान अपेक्षाकृत अधिक सुदृढ़ एवं स्थायी होता है । इसी कथन को दृष्टि में रखते हुए प्रस्तुत शब्दकोश का निर्माण हिंदी माध्यम से प्राथमिक स्तर की जापानी भाषा का अध्ययन– अध्यापन कर रहे शिक्षार्थियों, शोधार्थियों एवं अध्यापकों के लिए उपयुक्त सहायक सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है । अत: इस शब्दकोश में दिए गए जापानी शब्दों को हमारे वह मित्रगण भी पढ़ सकेंगे जो जापानी लिपि से अनभिज्ञ हैं क्योंकि इस शब्दकोश में दिए गए जापानी भाषा के शब्दों को जापानी लिपि के साथ–साथ देवनागरी लिपि में भी लिप्यंतरण कर प्रस्तुत किया गया है । इतना ही नहीं इस शब्दकोश में दिए गए जापानी भाषा के शब्दों को हिंदी अर्थ के साथ–साथ अंग्रेज़ी अर्थ में भी प्रस्तुत किया गया है ।
You might also like
No Reviews found.