• New product

Kunwar Narayan Sanchayan

(0.00) 0 Review(s) 
2022

Select Book Type

Earn 14 reward points on purchase of this book.
In stock

भारतीय साहित्य के परिदृश्य में हिन्दी साहित्य की विश्वसनीय उपस्थिति दर्ज’ कराने वाले विरल साधक –सर्जक, अनुसर्जक व चिन्तक हैं कुँवर नारायण । वे हमारे आधुनिक समय के उन अप्रतिम सर्जकों में से हैं, जो अपनी साफ’–सुथरी रचनात्मकता और संयमित अभिव्यक्ति के लिए जाने जाते हैं । उनके समावेशी सृजन विविधता में है, बहुस्तरीयता है । उनकी सारगर्भित रचनात्मकता में जहाँ एक ओर बृहत्तर मानवीय सन्दर्भ व उदात्त सांस्कृतिक चेतना घनीभूत होती है, वहीं दूसरी ओर निरन्तर विकसित होते सरोकारों और विचारशील भाषा को भी लक्षित किया जा सकता है । इस दृष्टि से कुँवर नारायण भारतीय चिन्तन परम्परा के एक अद्वितीय अन्वेषी सर्जक ठहरते हैं । कुँवर नारायण विरल सौन्दर्यबोध से युक्त एक असाधारण चिन्तक भी हैं । उनकी सजग और सचे साहित्यिक – सामाजिक – राजनीतिक दृष्टि समकालीन युग, यथार्थ व विडम्बनाओं पर आज भी उतनी ही गहरी और प्रासंगिक है, जितनी वह वर्षों पहले थी । अपने समय को बृहत्तर परिप्रेक्ष्य में निरूपित करने वाला उनका साहित्य एक चेतस–चैकस अन्तर्मन की गहरी चिन्तन–दृष्टि व सुरुचिसम्पन्न अनुभूति का उदात्त प्रतिफल है । उन्होंने लेखन की शुरुआत कविता से की : और इसी के समानान्तर वे आलोचनात्मक व चिन्तनपरक लेख, कहानियाँ, समीक्षा–संस्मरण आदि के अलावा सिनेमा, संगीत तथा अन्य कलाओं पर भी निरन्तर लिखते रहे । कुँवर नारायण का सृजन सरोकार व अनुभव–जगत बहुत ही व्यापक है । प्रस्तुत संचयिता में उनकी निजी, कुछ सीमा तक अनोखी रचना–दृष्टि एवं सरोकार की औदात्य–छटा उद्भासित हुई है । —‘पुरोवाक्’ से

You might also like

Reviews

No Reviews found.