- New product
Pratinidhi Nibandh : Vijaydev Narayan Sahi
विजय देव नारायण साही जन्म : अक्टूबर 7 (विजयादशमी), 1924, कवीर चौरा, वाराणसी । शिक्षा : एम. ए. (अंग्रेजी साहित्य) । जीवनवृत : पिता - श्री ब्रह्मदेव नारायण साही, माता-श्रीमती सुरतवन्ती साही । विवाह 1 दिसम्बर 1957, सुश्री कंचनलता श्रीवास्तव के साथ । आचार्य नरेन्द्रदेव की अनुज्ञा से 1948 में काशी विद्यापीठ में अध्यापन प्रारंभ । रीडर, अंग्रेजी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, 1970, प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, 1978 । कालीन बुनकरों को संगठित किया और उनकी यूनियन के माध्यम से उन्हें उचित वेतन दिलाने के लिए संघर्ष किया। गांधी-लोहिया - जयप्रकाश जयन्ती पर भाषण देकर लौटने पर 13 अक्टूबर 1982 को दिल का दौरा पड़ा । प्रकाशित कृतियाँ: हिन्दी 'तीसरा सप्तक' (1958), ‘मछली घर' (1966), ‘साखी' (1983), 'जायसी' (1983), 'साहित्य और साहित्यकार का दायित्व' (1983), अंग्रेजी : 'बेस्टनिज्म ऐण्ड कल्चरल चेंज,' ('टुवर्ड्स ए कल्चरल पॉलिसी' छठवाँ दशक (1987), साहित्य क्यों? (1988), लोकतंत्र की कसौटियाँ (1990), संवाद तुमसे (1990), वर्धमान और पतनशील (1991)। मृत्यु : 5 नवम्बर, 1982, बैंक रोड, इलाहाबाद ।
You might also like
No Reviews found.