- New product
Apni Duniya Apne Log
हमें अपने जीवन की इस यात्रा में बहुत से सहयात्रियांे के साथ आगे बढ़ना होता है । इनमें कुछ की उपस्थिति का हमें एहसास तक नहीं होता । कुछ मुसाफिर ऐसे भी होेते हैं जो इस सफर में दुनियादारी की औपचारिकताएँ निभाते हुए हमारे साथ बने रहते हैं । उन्हें हम जानते हैं, पहचानते हैं उनके काम आते हैं, उनसे काम लेते हैंय पर इससे ज्यादा कुछ नहीं । हाँ, इन सहयात्रियों की भीड़ में कुछ ऐसे भी होते हैं जिनसे आप मन की गहराइयों से जुड़ जाते हैं । उन्हें आप मन, वचन, कर्म से आदर देते हैंµअसीम श्रद्धा रखते हैं, और बेहद प्यार करते हैं । उनके न रहने से जैसे हमारे वजूद की गीली मिट्टी का एक हिस्सा घसककर हमसे अलग हो जाता है । इस कृति में कुछ ऐसे ख़्ाास लोगों का जिक्र है जो अपनी स्मृतियों के रूप में रक्त की तरह मेरी /ामनियों में बहते हैं । कुछ की उपस्थिति मेरा सौभाग्य है ।
You might also like
No Reviews found.