- New product
Band Shahar , Band Darwaje
अभिनेता-अभिनेत्रियों द्वारा अपने अभिनय से संगीत, प्रकाश योजना, नेपथ्य के साथ दो से तीन घण्टे में मंच पर प्रस्तुत की जाने वाली विशेष प्रकार की कथावस्तु को नाटक कहा जा सकता है। पौराणिक कथावस्तु को लेकर आरम्भ हुआ नाटक आज सामाजिक, राजनीतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक आदि प्रत्येक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, घटनाओं, सन्देशों को लेकर सशक्त रूप में व्यक्त हुआ है। मेरी नजर में नाटक अतीत, वर्तमान, भविष्य की समस्याओं को समाज तक जीवन्त रूप में पहुँचाने के माध्यम हैं। यही कारण हैं कि अब तक जितने भी नाटक लिखे गये वे समाज तक सीधे पहुँचे हैं। मैंने भी समाज की समकालीन समस्या को अपने नाटक की कथावस्तु का माध्यम बनाया है। यह समस्या वैश्विक समस्या है। नवम्बर 2019 में चीन के वुहान शहर से कोविड 19 अर्थात् कोरोना वायरस का जन्म हुआ और धीरे-धीरे उसने पहले शहर को, फिर देश को और फिर सम्पूर्ण विश्व को अपने काबू में कर लिया। वायरस के फैलने का कारण उसे तोड़ने वाली दवाई का अभाव रहा है। इस वायरस ने करोड़ों लोगों की जान ले ली। कई लोग बेघर, अनाथ, बेसहारा, बेरोजगार, लाचार, मजबूर, विवश हो चुके थे। लोग भय के मारे घर में बैठने के लिए विवश थे। ऐसे में कोरोना वायरस के अतिरिक्त भी कई और बीमारियों से लड़ने वाले लोग भी थे। जो अपनी बीमारी से संघर्ष कर रहे थे। कुछ लोग इलाज कराने में सफल रहे और कुछ नहीं।
You might also like
No Reviews found.