- New product
Rajee Seth Sanchayita
राजी सेठ का लेखन में प्रवेश ऐसे हुआ जैसे वर्षों के अज्ञात रियाज़ के बाद कोई अनाम व्यक्ति कौतूहलवश उस्तादों के मंच पर सहसा प्रकट हो और पक्का राग साध कर अचम्भे में डाल दे । आमतौर पर प्रतिभाएँ जिस उम्र तक आते–आते शीर्ष पर पहुँच जाती हैं, उस उम्र में राजी के लेखन की शुरुआत हुई और वह भी परिपक्वता और ताज़गी के संघात की तरह । बाद में भी पाठकों के बीच उनका एहसास स्फुल्लिंग जैसा नहींय ऐसी शान्त अविरल लौ की तरह हुआ जो आभा और ताप का एक साथ आश्वासन देती है । उद्भट सृजन–महत्त्वाकांक्षा राजी में न तब थी, न अब हैय अगर कुछ है तो आन्तरिक प्रवाह की बाध्यताय कुछ सीखने, चुनने, बुनने की बेचैन लगन, जो प्राय: यश–लिप्सा निरपेक्ष है । साहित्य में राजी का आना किसी विचारधारा द्वारा धकियाया या धमकाया हुआ नहीं था, वे किसी शक्ति केन्द्र का खिलौना बन कर भी नहीं आईं । उनकी तरह का आना और जारी रहना अगाधआत्मविश्वास और अटूट साहस के बिना सम्भव नहीं है, खासकर हमारे समय में जहाँ निष्ठा, आन्तरिकता और गुणात्मकता का लगातार अवमूल्यन हो रहा है । सिर्फ लेखन के बल पर लेखक बने रहने से बड़ी कोई जीवट नहीं है इस वक्त । वेदना और प्रेम से लगाकर क्रोध और विद्रोह की ठण्डे मुहावरे में अभिव्यक्ति को इस शोर–शराबे में कम ही सुना जाता है । मानवीय सम्बंधों के द्वन्द्व और अन्तर्द्वन्द्व की आन्तरिक विकलता, मन्थर प्रवाह और गहराईय कथ्य–चयन में संकेन्द्रण, शिल्प रचने में धीरज, कृति की सधी हुई काठी-बेहद कमसिन, लचीली मगर भीतर से मजबूत इरादे की तरह-राजी की विशेषताएँ हैं । ऐसे रचना–गुण कुछ अलग संयोजनों में अन्य लेखकों में भी कमोबेश मिल जाएँगे परन्तु इन्हें एक अलग स्पर्श और लावण्य देती हैं राजी की ‘स्त्री’ जो वहाँ सिर्फ संवेदन में ही नहीं, जैविक पदार्थता में भी है । -प्रभाकर श्रोत्रिय