Acharya Ramchandra Shukla

Profile Views
255
Followers
1
Books
13

About Acharya Ramchandra Shukla

आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
जन्म : 4 अक्टूबर 1884 ई, अगीना, बस्ती (उ.प्र.) प्रारम्भिक शिक्षा गार पर। उ.प्र. के हमीरपुर जिले की राठ तहसील से स्कूली शिक्षा का प्रारन्ध।
मिर्जापुर (उ.प्र.) के एंग्लो-संस्कृत जुकारी स्कूल से 1838 ई. में निहित
और लंदन मिशन स्कूल से 1901 ई. में स्कूल फाइनल परीका पास। 1901 ई. में इलाहाबाद के कायस्य पाठशाला में इंटरमीडिएट के लिए नामांकन पर गृह-विवाद के कारण वापस 1902 ई. में प्सीडरशिप परीक्षा की तैयारी पर असफल। 1903 में आनंद बिनी के सम्पादक 1904 ई. में लंदन मिशन स्कूल मिर्जापुर में ड्राइंग टीचर 1908 ई. में हिन्दी शब्दसागर के सहायक सम्पादक: 1919 ई. में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में अध्यापक, 1937 ई. में हिन्दी विभागाध्यक्ष ।
मृत्यु: 2 फरवरी सन् 1941, रात्रि साढ़े नौ बजे के आसपास । साहित्य सर्जना मधु (कविता संग्रह), म्यारह वर्ष का समय (कहानी), श्री राधाकृष्णदास अपनी गोस्वामी तुलसीदास, सूरदास, नलिक मुहम्मद जायसी, रस मीमांसा (काव्यमीमांसा) हिन्दी साहित्य का इतिहास, चिंतामणि (निबंध, लेख आदि बार भागों में)

Books by the Author Acharya Ramchandra Shukla