Rajesh Kumar

Profile Views
25
Followers
1
Books
2

About Rajesh Kumar

राजेश कुमार
जन्म: 11 जनवरी 1958 को पटना में।, शिक्षा आरा में प्रांरभिक शिक्षा ओर भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक ।, सृजन : साहित्यिक यात्रा की शुरुआत "सारिका" और "धर्मयुग" जैसी लब्ध प्रतिष्ठित बड़ी पत्रिकाओं से। दर्जन भर कहानियो लिखने के बाद एक जरुरत के तहत रंगकर्म की तरफ मुड़ाव। किसान-छात्र आंदोलन के दौरान जनता के फूटते जनाक्रोश को अभिव्यक्त करने के लिए नुक्कड़ नाटक आंदोलन से अंतरंगतापूर्ण जुड़ाव। नाटक को जन-जन से जोड़ने के लिए जहां नुक्कड़ नाटक जैसे जन माध्यम से जुड़े, यही प्रोसिनयम थियेटर को अभिजात्यपन से विलग कर आम दर्षकों की भागीदारी के लिए न केवल डिक्लास क्रिया। बल्कि प्रतिरोध को फोकस किया। तवादलों के दौरान आरा, भागलपुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर और लखनऊ में रहते हुए रंगमंच को उद्देश्यपदक व वैचारिक प्रदलता प्रदान करने के लिए संघर्ष और सृजनात्मक स्तर पर निरंतर सक्रिय। चर्चित नाट्य संस्था 'युचा नीति', 'दिशा', 'दृष्टि', अभिव्यक्ति' और 'धार' के संस्थापक सदस्यों में से।
प्रकाशन : देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में एक दर्जन कहानियों एवं दो दर्जन से अधिक नुक्कड़ नाटक प्रकाशित । नाट्य संस्थाओ द्वारा इन नाटको के हजारों सफल प्रस्तुतियां। कुछ लेखों के मलयालम में अनुवाद।, मुक्कड़ नाटकः जनतंत्र के मुर्गे, हमे बोलने दो, जिंदाबाद-मुर्दावाद, क्रेन, रंग सियार, भ्रष्टाचार का अचार, पूर्णकालिक नाटक : झोपड़प‌ट्टी, आखिरी सलाम, अंतिम युद्ध गांधी ने कहा था, पर वापसी, मार पराजय, हवन कुंड, सत भाझे रेदास, गांधी और अंबेडकर, असमाप्त संवाद, द लास्ट सेल्यूट ।, प्रकाशित कृतियां हमें बोलने दो (नुक्कड़ नाटक संग्रह), जनतंत्र के मुर्गे (नुक्कड़ नाटक संग्रह), जमीन हमारी है (मुक्कड़ नाटक संग्रह), कोरस का संवाद (नुक्कड़ नाटकों का संपादन) शताब्दी की परठाइयां (एकल नाटक संग्रह), नाटक से नुक्कड़ नाटक और मोरया लगाता नाटक (नुक्कड़ नाटक लेख संपादन), ओपड़प‌ट्टी (नाटक), आखिरी सलाम (नाटक), प्रसारण: आकाशवाणी पटना और भागलपुर कई रचनायें प्रसारित। सम्मान 2007 में 'नई घारा रचना सम्मान', 2008 में साहित्य कला परिवर, दिल्ली की ओर से नाटक लेखन के लिए 'मोहन राकेश सम्मान' और 2009 में 'राधेश्याम कथाकचक सम्मान', सम्प्रति उ.प्र. पावर कारपोरोन में मुख्य अभियंता।
पता: बी-206, रोहिणी अपार्टमेन्ट, सेक्टर- गोचती नगर विस्तार, लखनऊ-226010
मो.: 09453737307, मेस rajeshkr1101@gmail.com

Books by the Author Rajesh Kumar