- New product
Bharat Mein Aadhunik Chikitsa
आज सर्जरी ‘कैफेटेरिया च्वाइस’ तक का सफर तय कर चुकी है । एक ही सर्जरी अब कई तरह से की जा रही है । मरीज की मर्जी चाहे जो वि/िा अपनाये । लेकिन इस बारे में कितने लोगों को मालूम है ? कितने लोग जानते हैं कि अपेंडिक्स की सर्जरी तीन से चार सुराख से भी की जाती है और एक सुराख से भी । स्कारलेस वि/िा से भी यह सर्जरी होती है, यह कितने लोगों को मालूम है ? स्कारलेस सर्जरी के बारे में कितनों को पता है ? कितनों को मालूम है कि डे–केयर वि/िा से सुबह सर्जरी कराकर शाम तक घर लौटा जा सकता है ? कितनों को पता है टेली मेडिसिन के बारे में ? कितने लोग डीएनए टेस्ट, एयर एंबुलेंस, स्टेम सेल थेरेपी, ग्रीन हॉस्पिटल के बारे में जानते हैं ? कितने लोगों को जीन थेरेपी के बारे में मालूम है कि इससे रक्त कैंसर, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, अल्जाइमर, डाउन सिंड्रोम जैसी लाइलाज बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है ? कितने लोगों को मालूम है कि बेरियाट्रिक सर्जरी से मोटापा ठीक किया जा सकता है ? राइनोप्लास्टी से नाक और ब्रेस्ट सर्जरी से स्तन को सुडौल बनाया जा सकता है ? उचित जानकारी के अभाव में लोग दिल्ली, कोलकाता, मुंबई की दौड़ लगा लेते हैं जबकि अपने ही शहर के टेली मेडिसिन सेंटर में इन सुवि/ाा का लाभ उठाया जा सकता है । वहां के कंसल्टेंट से संपर्क किया जा सकता है और इलाज भी कराया जा सकता है । कहने का मतलब यह कि आज चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं और लगातार हो रहे हैं । इसने विकास की उस ऊंंचाई को छू लिया है, जहां हर बीमारी का बेहतर से बेहतरीन इलाज संभव है । –पुस्तक की भूमिका से
You might also like
No Reviews found.