- New product
Bhartiya Arthvyavastha Ke Vividh Aayam
किसी भी देश का आर्थिक विकास अपनी समकालीन और पूर्वोत्तर सामाजिक तथा राजनीतिक परिस्थितियों से प्रभावित होता है । समग्र परिप्रेक्ष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था भी इस स्वयं सिद्ध तथ्य के प्रभाव से मुक्त नहीं है । यही कारण है कि भारत के आर्थिक विकास के लिए, सरकार द्वारा समय–समय पर राष्ट्र में विभिन्न नीतिगत उपायों ,व योजनाओं को क्रियान्वित करने विकास के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं । यही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्पूर्ण विश्व को सहायता प्रदान करने वाली संस्थाओं की सहायता के माध्यम से भी विकास के आयाम तय किए गए हैं । इसी बोधानुभूति से प्रेरित होकर पुस्तक में सम्मिलित विभिन्न विषय भारतीय अर्थव्यवस्था के विविध आयाओं, भारत एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के अंतर्सबंधों, देश के आर्थिक विकास में क्षेत्रीय सहयोग संगठनों के योगदान तथा उनमें भारत की भूमिका का गहन विश्लेषण किया गया है । –भूमिका से
You might also like
No Reviews found.