- New product
Phanishwar Nath Renu: Katha Ka Naya Swar
भारत यायावर ने लम्बे समय तक फणीश्वरनाथ रेणु की दुर्लभ एवं असंकलित रचनाओं को खोजकर अब तक लगभग बीस किताबों का संकलन–संपादन किया है । उन्होंने ‘रेणु रचनावली’ का संपादन भी किया है । रेणु के जीवन और साहित्य पर उनकी अब तक कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं । ‘फणीश्वरनाथ रेणु % कथा का नया स्वर’ उनकी रेणु के कथा साहित्य पर लिखित नवीन पुस्तक है, जो कथा–आलोचना का एक नया द्वार खोलती है । इस पुस्तक में रेणु की कहानियों और रिपोर्ताजों को अध्ययन के केन्द्र में रखा गया है । विवेचना के क्रम में इन कथा–रचनाओं की विशेषताओं को चिन्हित किया गया है । रेणु का कथा–स्वर अपने समकालीनों से जितना भिन्न है, उतना ही अपने पूर्वज कथाकारों से । भारत यायावर ने बड़े ही मनोयोग से इस पुस्तक को लिखा है । यह रचनात्मक आलोचना की एक महत्वपूर्ण पुस्तक है, जो हिन्दी आलोचना की परम्परा में बहुत कुछ जोड़ती है ।
You might also like
No Reviews found.