- New product
Rajbhasha-Sandarbh Aur Prashasnik Hindi
भाषा अध्ययन की सार्थकता हमारे सामाजिक जीवन व कार्यालयी गतिविधियों में उसके प्रयोग में ही निहित है । ऐसे में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग गत अध्ययन तथा अधुनातन कार्यालयी व्यवहारों से प्रयोजनमूलक हिन्दी के विद्यार्थियों का परिचित होना बहुत जरूरी है । प्रस्तुत ‘राजभाषा–संदर्भ और प्रशासनिक हिन्दी’ पुस्तक की सार्थकता इसी उद्देश्य की सम्पूर्ति में निहित है । विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को यह पुस्तक राजभाषा हिन्दी के संवैधानिक प्रावधानों, महत्त्वपूर्ण नियमों व अधिनियमों के उपबंधों, प्रशासनिक हिन्दी के स्वरूप, प्रशासनिक पत्राचारों की विविधता, पारिभाषिक शब्दावली की विशेषताओं एवं सीमाओं आदि से परिचित करवाने के साथ–साथ बैंकों, बीमा क्षेत्रों एवं रेलवे कार्यालयों में हिन्दी प्रयोग की स्थिति, प्रशासनिक टिप्पणियों, प्रशासनिक शब्दावली से भी परिचित करवाएगी । आशा है कि प्रयोजनमूलक हिन्दी के अ/येताओं एवं प्रशिक्षार्थियों के लिए यह पुस्तक मददगार साबित होगी । -इसी पुस्तक से
You might also like
No Reviews found.