- New product
Raksha Tantra
‘रक्षा तंत्र’ में विभिन्न समयों में अलग–अलग ज्वलंत और रक्षा से संबं/िात मुद्दों पर मेरे द्वारा लिए गए 20 साक्षात्कार हैं । ये सभी साक्षात्कार 2006 से लेकर अब तक यानी कि अगस्त, 2020 तक के हैं । इन साक्षात्कारों में से ज्यादातर में उल्लेखित बातें और तथ्य अभी भी प्रासंगिक हैं । सैन्य बलों और रक्षा क्षेत्र की समस्याएं और चुनौतियां कमोबेश मौजूदा दौर में भी वैसी ही हैं, जो साक्षात्कारों में उस वक्त इंगित की गई थीं । ज्यादा कुछ नहीं बदला है । बदलाव की अभी शुरूआत भर हुई है । और अगर कुछ साक्षात्कारों में कही गई बातों की प्रासंगिकता वर्तमान समय में नहीं है, तो भी उनका इतिहास के पन्नों में महत्व तो है ही । इससे उस वक्त की स्थितियों–परिस्थितियों और उनसे निपटने के प्रयासों की जानकारी मिलती है । इनमें सबसे नया साक्षात्कार एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक, पूर्व प्रमुख भारतीय वायुसेना और लेफ्टिनेंट जनरल एस–एल– नरसिम्हन, सदस्य, नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजरी बोर्ड, प्र/ाानमंत्री कार्यालय एवं महानिदेशक, समकालीन चीन अ/ययन केन्द्र, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार का है । श्री नरसिम्हन से मैंने गलवान घाटी में 15 जून, 2020 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच खूनी संघर्ष की अ/िाकारिक वास्तविक जानकारी, दोनों देशों के बीच स्थित लाइन आफ एक्चुअल कंट्ररेल (एलएसी) पर मौजूदा स्थिति और भारत सरकार और सेना की रणनीति को लेकर 22 जून को खास बातचीत की । ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ व एमडी श्री सु/ाीर मिश्रा का साक्षात्कार भी इसी साल का है, जो मेरे द्वारा लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो–2020 में आन कैमरा लिया गया था ।
You might also like
No Reviews found.